Operation Double Income
17 August, 2018
किसानों की आय अगर 2022 दोगुनी करनी है, तो इस सेक्टर में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर होनी चाहिए। ऐसी तेज बढ़त के लिए कृषि उत्पादन को बढ़ाना होगा। गैर कृषि भूमि को भी आय और उत्पादन के स्रोत में बदलना होगा।
नाबार्ड के अति सफल, फलोद्यान आधारित बाड़ी मॉडल को हमने रोजगार गारंटी योजना के तहत भी आजमाया है। इसके साथ ही कुएं, डबरी की व्यवस्था से शाकभाजी की खेती और मत्स्य पालन आदि इसी भूमि में होंगे। किसान की बेकार भूमि, आयसर्जक सम्पत्ति में बदलेगी।
इस बहुमखी कार्यक्रम की शुरुआत"ऑपरेशन डबल इनकम" के रूप में घरघोड़ा के ग्राम बहिरकेला में की गई। डीडीएम नाबार्ड श्री उपेंद्र वासनिक, जनपद सीईओ श्री सिदार, पीओ मनरेगा श्री देवांगन, बीएमओ श्री केशरी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मुंगोबाई और बहिरकेला हाईस्कूल के बच्चों ने पौधरोपण किया।